'यह बीजेपी के अंत की शुरुआत है', संसद से निष्कासन पर भड़कीं Mahua Moitra

Mahua Moitra Expelled Lok Sabha टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को कैश फॉर क्वेरी मामले में शुक्रवार (8 दिसंबर) को लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया।

संसद की एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट आज सदन में पेश की गई जिसके बाद यह फैसला लिया गया है।

अपने निष्कासन के बाद टीएमसी नेता ने संसद के बाहर कहा, "मैं 49 साल की हूं, मैं अगले 30 साल तक संसद के अंदर और संसद के बाहर आपसे लड़ूंगी।

महुआ मोइत्रा ने कहा, "एथिक्स कमेटी के पास निष्कासित करने का कोई अधिकार नहीं है। यह आपके (बीजेपी) अंत की शुरुआत है।"

अगर मोदी सरकार सोच रही है कि मुझे चुप कराकर वे अदाणी के मुद्दे को खत्म कर देंगे, मैं आपको यह बता दूं कि संसद ने पूरे भारत को केवल यह दिखाया है कि आपने यह जो जल्दबाजी और उचित प्रक्रिया का दुरुपयोग किया है

वहीं, पार्टी सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने महुआ मोइत्रा को संसद से निकाले जाने के बाद कहा, "महुआ मोइत्रा को न्याय नहीं मिला।"